यशवंत नायक ने किया चुनाव प्रचार तेज, ‘गाड़ी’ छाप को जिताने की अपील



बरमकेला।जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से प्रत्याशी यशवंत नायक ने क्षेत्र के देवतुल्य जनमानस से नए भारत के निर्माण में सहयोग की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्पों को साकार करने के उद्देश्य से यशवंत नायक ने चुनाव प्रचार को गति देते हुए ग्रामीणों से जुड़कर समर्थन मांगा।

यशवंत नायक ने कहा कि वे क्षेत्र की सेवा के लिए मैदान में उतरे हैं और हर नागरिक की समस्या का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, और रोजगार के मुद्दों को लेकर काम करने का संकल्प लिया। चुनाव चिन्ह ‘गाड़ी’ छाप को समर्थन देने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव जनता का है और उनकी जीत से क्षेत्र में नई विकासधारा प्रवाहित होगी।

यशवंत नायक को क्षेत्र की जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। चुनावी सभाओं में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं और क्षेत्र में उनके पक्ष में माहौल बनता दिख रहा है।

“आपका बेटा, आपका भाई सेवा के लिए तैयार है। गाड़ी छाप को विजयी बनाएं।” यशवंत नायक ने यह संदेश जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया।


