डेस्क खबर
नक्सलियों के आईईडी हमले में मादा भालू की मौत, 2 शावकों की भूख से तड़प-तड़प कर हुई मौत…
डेस्क खबर./ दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के कोहकाबेड़ा इलाके में नक्सलियों के द्वारा बिछाई गई आईईडी की चपेट में आकर एक मादा भालू की मौत हो गई। आईईडी ब्लास्ट में मादा भालू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो नवजात शावकों ने अपनी माँ को मृत पाकर भूख के कारण तड़पते हुए दम तोड़ दिया। नक्सलियों के इस हमले का उद्देश्य सुरक्षाबलों को नुकसान पहुँचाना था, लेकिन बेकसूर मादा भालू और उसके शावक इसका शिकार हो गए। यह दिल दहला देने Left घटना सोशल मीडिया पर सामने आई, जिसने लोगों मे गहरी नाराजगी है ।इस घटना ने नक्सलियों के मानवता विरोधी कृत्य को और भी उजागर किया है। वही इस मामले मे अभी तक नक्सलियों द्वारा किसी प्रकार का खेद प्रकट किया गया है।